शनिवार को मनाई जाएगी सरस्वती पूजा लेकिन बाजारों में नहीं दिख रही है रोनक
आसनसोल । कल यानी शनिवार पूरे देश के साथ साथ शिल्पांचल के आसनसोल में भी सरस्वती पूजा मनायी जाएगी। इससे पहले शुक्रवार हमारे संवाददाता ने आसनसोल बाजार का जायजा लिया। कोरोना के कारण बीते दो सालों से विभिन्न गतिविधियों पर एक तरह से रोक लग गई थी। लोगों के मन में संक्रमण का डर भी था। इसके साथ ही लोगों की आर्थिक स्थिति भी लॉकडाउन के कारण खस्ता है जिसका सीधा असर इस बार के सरस्वती पूजा में देखा जा सकता है। उस पर शुक्रवार सुबह से हो रही असमय बारिश के कारण भी ज्यादातर लोगों ने घरों में ही रहना ठीक समझा। इस वजह से बाजारों में सरस्वती की प्रतिमा बिक्री का वह रौनक नहीं दिखी जो पहले होती थी। हमारे संवाददाता ने जब मूर्ति विक्रेताओं से बात की तो उन्होंने कहा कि इस साल मूर्तियों की कीमत 70 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक है। मूर्तिकार का कहना है कि कोरोना की वजह से हो या लॉकडाउन के कारण आर्थिक स्थिति में आई गिरावट की वजह से हो इस बार मूर्तियों की बिक्री अन्य सालों की तुलना में काफी कम हो रही है। वहीं फल, फूल एवं पूजन सामग्री विक्रेताओं का भी कहना है कि अन्य सालों की तुलना में इस बार खरीदार काफी कम है। हालांकि इसके लिए उन्होंने शुक्रवार के मौसम के बिगड़े मिजाज को भी जिम्मेदार ठहराया। इनको आशा है कि जैसे-जैसे मौसम का मिजाज सुधरेगा लोगों की भीड़ बाजारों में देखी जाएगी।