श्री श्याम मंदिर में बाबा की पीतांबरी बदली गयी
आसनसोल । आसनसोल राहा लेन स्थित श्री श्याम मंदिर में बाबा की पीतांबरी बदली गयी। यह एक पीले रंग का वस्त्र होता है जो बाबा के 365 दिन लिपटा रहता है। यह बसंती कलर का वस्त्र सिर्फ और सिर्फ बसंत पंचमी को बदला जाता है। ऐसा कहते हैं सुना है और अपनी आंखों से देखा भी है बसंती कलर के वस्त्र में इतनी ताकत होती है कि बड़ी से बड़ी परेसानी भी पल भर में मिट जाती है। इस वस्त्र में कोई भी तारा मोती की कारीगरी नहीं की जाती है। इसमें कोई भी जड़ी-बूटी नहीं लगाई जाती है सिर्फ और सिर्फ प्लेन रहता है। इसकी खासियत बस इतनी है यह बाबा के 365 दिन लिपटा रहता है। प्रत्येक वर्ष की बसंत पंचमी को नया वस्त्र पहनाया जाता है। पुराने वस्त्र को बाबा के प्रेमियों को बांट दिया जाता है। इसकी महिमा यह है अगर कोई व्यक्ति बीमार है, किसी को परेशानी है और उसके गले में इस वस्त्र को बांध दिया जाए, हाथ की कलाई में बांध दिया जाए तो सारी परेसानी खत्म हो जाती है। इतनी ताकत है इस पीतांबरी में। यह सुना ही नहीं है अपनी आंखों से देखा भी है। एक छोटा सा टुकड़ा भी इसका बड़े-बड़े काम बनाता है।
.