राशन दुकान में सड़ा गेहूं मिलने से उपभोक्ताओं में नाराजगी
आसनसोल । आसनसोल के धदका स्थित एक राशन दुकान में सड़ा गेहूं मिलने से लोगों में नाराजगी पसर गई। रेलपार अंतर्गत धादका महंगू साव मोड के पास राशन दुकान से सड़ा हुआ गेहूं मिलने से लोग बेहद नाराज हो गए। जब इस राशन दुकान के उपभोक्ताओं ने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई तो यहां से पूर्व पार्षद दीपक साव ने इस पर आपत्ति जताई। इस संदर्भ में दीपक साव ने कहा कि सुबह उनको सड़ा हुआ गेहूं राशन में मिलने की शिकायत मिली थी। जब वह यहां पर आए तो देखा कि सही में गेहूं सड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 2 रुपए प्रति किलो के हिसाब से गेहूं देने का दावा करती है भले वह 2 रुपए के बजाए 5 रूपए ले लेकिन गेहूं खाने लायक दे। इस तरह से गरीबों का मजाक उड़ाना सही नहीं है। इस संबंध में जब हमने राशन डीलर से संपर्क करना चाहा तो उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।