भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार पहुंचे आसनसोल नगर निगम चुनाव के लिए किया प्रचार
आसनसोल । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार आज आसनसोल में नगर निगम चुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे। यहां संवाददाताओं ने उनसे चुनाव और प्रदेश में भाजपा में जो गुटबाजी चल रही है उसे लेकर कई सवाल पूछे इसके साथ ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा उत्तर प्रदेश चुनाव में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार पर जाने को लेकर भी सुकांतो मजूमदार से सवाल पूछे गए इस पर सुकांतो मजूमदार ने चुटकी लेते हुए कहा कि हम सबको पता है कि अखिलेश यादव के शासनकाल में उत्तर प्रदेश की क्या दुर्गति हुई थी। लेकिन आदित्यनाथ योगी ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया है लेकिन अब फिर से उत्तर प्रदेश में अशांति फैलाने के लिए यहां से ममता बनर्जी चुनाव प्रचार के लिए गई है। वहीं बंगाल में 108 निकायों के चुनाव तारीखों की घोषणा होते ही जिस तरह से भाजपा के कार्यकर्ताओं में कल सामने आया है उसे लेकर भी जब सुकांत मजूमदार से सवाल पूछे गए तो उन्होंने बताया कि
उनके पास इस तरह की कोई खबर नहीं है।हालांकि इसके साथ ही उन्होंने दावा किया खड़गपुर में हिरण के नेतृत्व में भाजपा निकाय में बोर्ड गठन करेगी। वहीं कांथी में अधिकारी परिवार के किसी भी सदस्य को पार्षद चुनाव के लिए टिकट न मिलने की बात पर सुकांत मजूमदार ने कहा कि पार्टी में सब से सलाह मशविरा करने के बाद ही प्रत्याशियों की सूची घोषित की गई है कल टीएमसी नेता मदन मित्रा ने आरोप लगाया था कि भाजपा और कांग्रेस एकजुट होकर ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के बीच दरार डालना चाहते है। इस पर सुकांता मजूमदार ने कहा कि भाजपा का किसी परिवार में दरार डालने का कोई इरादा नहीं है। टीएमसी खुद ही अपने अंतर कलह के कारण समाप्त हो जाएगी। वहीं बॉबी हकीम द्वारा भाजपा के अस्तित्व पर उठाए गए सवाल पर सुकांत मजूमदार ने कहा कि टीएमसी में बॉबी हकीम का कोई महत्व नहीं रह गया है। इसलिए उनकी बात का कोई मतलब नहीं बनता है। इस मौके भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप दे, जिला संयोजक जितेंद्र तिवारी, दुर्गापुर के विधायक लखन घुरुई, विधायक अग्निमित्रा पॉल, भाजपा उम्मीदवार मधुमिता चटर्जी सहित अन्य उम्मीदवार मौजूद थे।