ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा के लिए किया गया एम्बुलेंस का उदघाटन
आसनसोल । तृणमूल युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सायनी घोष मंगलवार को रानीगंज के जेके नगर और निमचा ग्राम अंचल के लिए दिए गए एम्बुलेंस का उदघाटन की। सायनी घोष ने कहा कि यह उस इलाके के लिए काफी अच्छी खबर है। उन्होंने कहा कि जैसा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चाहती है कि चिकित्सा सेवा से कोई वंचित न हो यही वजह है कि जेके नगर और निमचा इलाके के लिए आज से एक एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि यह सेवा किसकी तरफ से शुरू की गई है। ममता बनर्जी के सैनिक के हिसाब से जो भी काम तृणमूल कांग्रेस का कोई नेता या कार्यकर्ता करता है। वह ममता बनर्जी के द्वारा ही किया जाता है। उनको बस इस बात की खुशी है कि जेके नगर और नीमचा इलाके के लिए आज से एक एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की गई। इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष विधान उपाध्याय, अड्डा के चेयरमैन सह विधायक तापस बनर्जी, वी शिवदासन दासु, अभिजीत घटक, कौशिक मंडल बिनोद नोनिया सहित अन्य मौजूद थे।