आसनसोल नगर निगम चुनाव निष्पक्ष हुआ तो भाजपा की बनेगी बोर्ड – जितेंद्र तिवारी
कुल्टी । आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा जिला संजोयक जितेन्द्र तिवारी ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कुल्टी और आसनसोल के विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया। जितेन्द्र तिवारी ने लोगों से 12 फरवरी को अपना वोट खुद डालने की अपील की। उन्होनें दावा किया कि विधानसभा चुनाव में 66 वार्डों में भाजपा की बढ़त थी। निष्पक्ष चुनाव हुआ तो नगर नगिम में भाजपा ही बोर्ड बनाएगी। जितेंद्र तिवारी का दावा था कि तृणमूल कांग्रेस के 25 उम्मीदवार भाजपा के संपर्क में हैं। इसके अलावा टीएमसी से टिकट न पाकर तृणमूल कांग्रेस के कई नाराज़ नेता
इस बार आसनसोल के विभिन्न वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवार बने हैं। इनमे से सात या आठ लोगों से भी उनका लगातार संपर्क है। उन्होंने दावा किया कि आसनसोल के समग्र विकास के लिए भाजपा विस्तृत योजना बनायी है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से बूथ पर मजबूती से मुकाबला करने अपना बूथ संभाले और अधिक से अधिक मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करने की हिदयात दी। इस मौके पर विधायक डॉ. अजय पोद्दार सहित विभिन्न वार्डों के भाजपा प्रत्याशी भी मौजूद थे।
.