चुनाव प्रचार के अंतिम दिन चुनावी सभा कर धुंआधार रैली निकाला तृणमूल उम्मीदवार अमरनाथ चटर्जी
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम का चुनाव 12 फरवरी को होगी। उसके लिए गुरुवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया। उसके पहले 44 नम्बर वार्ड के तृणमूल उम्मीदवार अमरनाथ चटर्जी ने पद्दो तालाब काली मंदिर के पास एक जनसभा की गई। जनसभा को संबोधित करते हुए अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की जनता के लिए 74 योजनाओं को चालू की है। जिसका लाभ राज्य के साथ आसनसोल की जनता उठा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य सरकार दुआरे सरकार, दुआरे राशन चालू की है। इसी प्रकार यह दुआरे पार्षद बनाएंगे। ताकि वार्ड की जनता को उनके पास जाना नहीं परे वह खुद जनता के दुआर पर पहुंचेंगे। जनता की समस्याओं को सुननेंगे एवं मौके पर ही समाधान करेंगे। वार्ड के अधूरे कार्य को पूरा करेंगे। उसके बाद पद्दो तालाब काली मंदिर में पूजा अर्चना कर एक रैली निकाली गई। रैली पद्दो तालाब काली मंदिर से शुरू होकर, घांटी गली, जीटी रोड होकर पक्का बाजार, बस्तीन बाजार, यादव मार्केट, एनएस रोड होते हुए नाइकी हटिया तृणमूल कांग्रेस कार्यालय के पास आकर समाप्त हुई। इस मौके पर अमरनाथ चटर्जी के अलावा जगदीश शर्मा, मुकेश शर्मा, राकेश केडिया, भुनेश्वर भगत, शाहिद परवेज, दिनेश सिंह, विमल जालान, मुन्ना शर्मा, अखिलेश चौरसिया(सायरा), मो. पुतुल, दीपक भगत, कुलदीप शर्मा, राजकुमार बर्मन, सोमू साव, दम्पू वर्मा, रंजीत भगत, दिलीप भगत, सोनू वर्मा, मिठू वर्मा, मिठू धीबर सहित अन्य मौजूद थे।
.