कड़ी सुरक्षा के बीच आसनसोल के धादका पॉलिटेक्निक से शुरू हुआ ईवीएम का वितरण
आसनसोल । आसनसोल के धादका पॉलीटेक्निक डीसीआरसी से ईवीएम को विभिन्न बूथों के लिए भेजा गया । इसे।लेकर पर धादका पॉलीटेक्निक कॉलेज के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। ईवीएम मशीनों को बूथों तक भेजने में कोई अड़चन न हो इसके लिए पूरे रास्ते में नाकाबंदी कर दी गई है। इस दौरान पर यहां पुलिस की तरफ़ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जाम की स्थिति पैदा न हो यह सुनिश्चित करने के लिए यातायात को नियंत्रित किया गया है। आसनसोल नगर निगम के 106 वार्डों में आगामी 12 फरवरी को होनेवाले मतदान को लेकर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने प्रचार में अपनी सारी ताकत झोंक दी । प्रचार का शोर थम गया है, अब वोटरों की बारी है, 12 फरवरी को आसनसोल के पांच विधानसभा आसनसोल दक्षिण में 22 उतर में 32, रानीगंज में 11, कुल्टी में 28, जामुड़िया में 13 वार्डो में कुल 9 लाख 42 हजार 90 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चार हजार पुलिस कर्मी 106 वार्ड के विभिन्न 1182 बूथों के लिए रवाना होंगे। आसनसोल पालीटेक्नीक कालेज डीसीआरसी सेंटर से अपने अपने पोलिंग सेंटर के लिए मतदानकर्मी रवाना हो रहे है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आसनसोल नगरनिगम के 106 वार्डों में कुल बूथों की संख्या 1182 है। प्रत्येक बूथ पर एक पीठासीन अधिकारी सहित कुल 4 मतदानकर्मी होंगे। कोरोना को देखते हुए बड़ी संख्या में मतदान कर्मियों को रिजर्व में रखा गया है। धादका स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज को मतगणना केंद्र बनाया गया है। शनिवार दोपहर को जब मतदान प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी तो बूथ से मतदान कर्मियों के माध्यम से ईवीएम कॉलेज में आएगी। ईवीएम के लिए स्ट्रांग रूम है। यहां 14 फरवरी को 106 वार्डों की गिनती होगी।
.