मतदान के मौके पर जामुड़िया में फायरिंग
जामुड़िया । जामुड़िया के वार्ड नंबर 12 स्थित श्रीपुर हाई स्कूल के बूथ पर कथित रूप से फायरिंग का सूचना मिला है। स्थानीय सीपीएम नेता और वार्ड नंबर 1 के सीपीएम नेता तापस कवि ने आरोप लगाया कि तृणमूल के गुंडों ने वोट लूटने के लिए बूथ पर आए थे। उस समय वह लोग इसका विरोध कर रहे तो गुंडों में हवाई फायरिंग करते बाहर निकल आये। जामुड़या में सुबह से ही अशांति का माहौल है। इस बार जामुड़िया के श्रीपुर में फायरिंग का आरोप लगा है। माकपा ने दावा किया कि जब तृणमूल के गुंडों ने श्रीपुर हाई स्कूल के बूथ 112 और 114 पर कब्जा करने की कोशिश की तो इलाके के सीपीएम कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। वहीं तृणमूल की ओर से फायरिंग के आरोप को खारिज किया गया है। उन्होंने दावा किया कि बूथ पर कोई गोलीबारी नहीं हुई। इसके बजाय, तृणमूल का दावा है कि सीपीएम के लोगों ने बूथ पर हमला किया।
.