आसनसोल के डिपु पाड़ा इलाके में बुजुर्गों के लिए हुआ वाकिंग रेस प्रतियोगिता
आसनसोल । डिपु पाड़ा सीनियर सिटीजन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की ओर से रविवार सातवां 1 किलोमीटर वाकिंग रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डिपु पाड़ा के दुर्गा मंदिर से इस प्रतियोगिता की शुरुआत हुई दक्षिणा काली मंदिर, डाक बंगला होते हुए प्रतिभागी वापस डिपु पाड़ा दुर्गा मंदिर प्रांगण में पहुंचे। पुरुष विभाग में 30 प्रतिभागियों ने और महिला विभाग में 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पुरुष प्रतिभागियों की उम्र 68 साल से 92 साल तक और महिला प्रतिभागियों की उम्र 48 साल से 75 साल थी। प्रतियोगिता की शुरुआत अमरनाथ चटर्जी और ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब के पूर्व खिलाड़ी विश्वजीत चटर्जी ने की। प्रतियोगिता के अंत में पुरुष और महिला दोनों विभागों के विजेता और उप विजेताओं को अमरनाथ चटर्जी, विश्वजीत दास और उनकी पत्नी के हाथों पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। संगठन की ओर से प्रवेश जाना ने बताया कि हर साल इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है और इस साल भी इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका मकसद बुजुर्गों को एक नई ऊर्जा प्रदान करना है जिससे वह अपनी जिंदगी को जिंदादिली के साथ जी सकें।
.