प्रशासन की ओर से मतगणना को लेकर सारी तैयारी पूरी, 431 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
आसनसोल । असिस्टेंट म्युनिसिपल रिटर्निंग ऑफिसर अनुज चक्रवर्ती ने बताया की बीते शनिवार आसनसोल नगर निगम के 1182 बूथों में चुनाव हुआ। सोमवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी। इसके लिऐ धादका पालीटेक्निक के सात हाल बनाए गए हैं जिनमें 53 टेबलों में सभी 106 वार्डों के लिए गणना की जाएगी। पहले चरण में एक से 53 और दूसरे चरण में 54 से 106 वार्डों के लिए मतगणना होगी। उन्होंने कहा की एक ही काउंटर से एक वार्ड के सभी ईवीएम की गणना की जाएगी। गणना के दौरान हर वार्ड के लिए हर काउंटर पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर और एक काउंटिंग असिस्टेंट रहेंगे और वहीं उस वार्ड से प्रतिद्वंदिता कर रहे सभी दलों के प्रत्याशी या उनके एजेंट रहेंगे। सात हाल के हर एक हाल में हाल इंचार्ज दो या तीन एएमआरओ रहेगें। वहीं आईटी सेल के अधिकारी भी रहेगें जो आंकड़ों को सूचीबद्ध करेगें। अनुज चक्रवर्ती ने बताया कि आशा की जा रही है कि चार या साढ़े चार बजे तक सभी 106 वार्डों के नतीजे आ जाएंगे। उन्होंने बताया अनुमान के मुताबिक 20 से 22 राउंडों में गणना संपन्न हो जाएगी। अनुज चक्रवर्ती ने कहा की आसनसोल नगर निगम चुनाव में 73.19 फीसदी मतदान हुआ था। तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गणना के लिए टेबल तैयार है। मीडिया के बैठने की जगह बनाई गई है। वहीं प्रत्याशियों और उनके एजेंटों के लिए भी अलग से बैठने की जगह होगी। कोई प्रत्याशी अगर जल्दी आ जाते हैं तो उनके लिए भी बैठने के इंतजाम रखे गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्याशी एजेंट मतदान अधिकारी सहित सभी के लिए मतगणना केंद्र में घुसने के लिए वैध परिचय पत्र जरूरी रहेगा। पुलिस की तरफ़ तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी।
.