उखड़ा में स्वस्थ्य मेला का आयोजन, निःशुल्क में जरूरतमंदों की दी गई दवाइयां
अंडाल । उखड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत बाजपाई मोड़ के पास स्थित नव भारती क्लब की ओर से स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य मेला में कुल 22 स्टॉल लगया गया था। जिसमें विभिन्न रोगों के स्वास्थ जांच करने के लिए चिकित्सक उपस्थित थे। इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने कहा कि उखड़ा नव भारती क्लब की ओर से प्रत्येक वर्ष स्वास्थ्य मेला का कार्यक्रम किया जाता है। इस मेला के माध्यम से बहुत सारे जरूरतमंद लोगों को मदद मिलती है। इस कार्य के लिए इस क्लब के सभी सदस्यों का जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। ऐसे कार्य को करने के लिए एक अच्छा सोच होना बहुत जरूरी है। इस कार्यक्रम में आकर हम लोगों को बहुत अच्छा लग रहा है। इस विषय में नव भारती क्लब के सचिव राजू मुखर्जी ने कहा कि हमारे क्लब के द्वारा हर वर्ष इस तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं।कोरोना महामारी के चलते विगत 2 साल कार्यक्रम नहीं हो पाया इस कार्यक्रम के माध्यम से उखड़ा एवं आसपास के जरूरतमंद लोगों काफी मदद मिलती है। इस स्वास्थ्य मेला में नि:शुल्क विभिन्न तरह के रोगों का स्वास्थ जांच के साथ-साथ नि:शुल्क दवाइयां भी दी गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से अड्डा के चेयरमैन सह रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती के अलावा अंडाल प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष एवं जिला परिषद के सदस्य कालू वरण मंडल, जिला परिषद के सदस्य मिनाती हाजरा, नेशनल कोलफील्ड सिटीजन फोरम के चेयरमैन सुमित बनर्जी, अंडाल थाना के प्रभारी शांतनु अधिकारी, उखड़ा आउट पोस्ट के प्रभारी नसरीन सुलताना, उखड़ा ग्राम पंचायत के प्रधान रीता घोष, उपप्रधान एवं नव भारती क्लब के सचिव राजू मुखर्जी, उखड़ा अंचल युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष नयन मुखर्जी, उखड़ा ग्राम पंचायत के सदस्यगण के साथ-साथ अनेक गणमान्य व्यक्तिगण उपस्थित थे।