कांग्रेस उम्मीदवार साह आलम ने मतगणना में गड़बड़ी का लगाया आरोप
आसनसोल । कांग्रेस उम्मीदवार साह आलम ने आरोप लगाया कि मतगणना के समय मतगणना कर्मी उनको ठीक से ईवीएम देखने नहीं दे रहे थे। जल्दी-जल्दी ईवीएम की गिनती की जा रही थी। जैसे जैसे आंकड़े सामने रखे जा रहे थे। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने इस संबंध में मतगणना अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि आप फाइनल आंकड़े देख सकते है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह से मतगणना और ईवीएम में गड़बड़ी करके टीएमसी जीत हासिल करना चाहती है। इसके साथ ही साह आलम ने कहा कि जिस तरह से कल रात भी स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे 1 घंटे तक बंद है। इससे साफ जाहिर होता है कि टीएमसी गड़बड़ी के सहारे चुनाव जीतना चाहती है। इसके विरोध में साह आलम ने बताया कि वह मतगणना का बायकाट कर रहे हैं।
.