टीएमसी की ओर से लूटमार की गई है और जनता के मताधिकार का हरण किया गया – जितेंद्र तिवारी
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम चुनाव को लेकर आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा जिला संयोजक जितेंद्र तिवारी ने कहा कि निगम चुनाव के नतीजे आए हैं। वह शर्मनाक है उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावों मौके पर टीएमसी द्वारा लूटमार की गई है और जनता के मताधिकार का हरण किया गया है। आसनसोल के बुद्धिजीवी और आम लोगों का मताधिकार को लूटा गया। वहीं उन्होंने कहा कि जनता इसका जवाब लोक सभा चुनाव में देंगी। उन्होंने कहा कि आज जो नतीजे आए हैं वह जनता की राय नहीं बल्कि लूट का नतीजा है। उन्होंने इसे आसनसोल की जनता का अपमान बताया। जितेंद्र तिवारी ने अपनी पत्नी चैताली तिवारी की विषय को लेकर कहा कि सिर्फ उनकी पत्नी नहीं अन्य कई वार्डो में भाजपा प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। जहां जहां भाजपा टीएमसी की लूटमार को रोकने में सफल रहे। वहां भाजपा को सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि जो प्रत्याशी टीएमसी की लूटपाट का शिकार बन गए उनको हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि चुनाव में प्रतिद्वंदिता करने वाले को क्यों गोलियों का सामना करना पड़ेगा। चुनाव का मतलब होता है जनता की राय जिस के पक्ष में रहेगी। वह जीतेगा जिसके पक्ष में नहीं होगा कि वह हारेगा। ऐसे में अगर किसी को गुंडों से लड़ाई करना हो तो यह गणतंत्र नहीं है।