भाजपा नेता और समर्थक उल्टा चलकर प्रदर्शन कर जिला शासक को दिया ज्ञापन
तृणमूल नेताओं को आसनसोल की जनता से मांगनी चाहिए माफी – जितेंद्र तिवारी
आसनसोल । निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के द्वारा बूथ लूटने, गोली बम चलाने एवं भाजपा उम्मीदवार के सर फोड़ने के आरोप में मंगलवार को भाजपा की ओर से उल्टा रैली कर डीएम कार्यालय के सामने धरना व प्रदर्शन किया गया। मौके पर पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई। इस संबंध मद आसनसोल के पूर्व मेयर और भाजपा जिला कन्वेनर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि मतदान के दिन जिस तरह से राज्य चुनाव आयोग पुलिस और तृणमूल ने देश के संविधान से उल्टा चलते हुए काम किया। उसी के खिलाफ आज भाजपा की तरफ से उल्टा चलकर इसका विरोध किया गया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए जितेंद्र तिवारी ने कहा कि भाजपा की तरफ से जिलाशासक को ज्ञापन सौंपा गया है कि मतदान वाले दिन जिस तरह से रिगिंग हुई है, विरोधी दल के प्रत्याशी के सर फोड़े गाए, गोली बम चली, बुथ लूटे गए। इन सबकी जानकारी जिलाशासक को दी गई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत जल भाजपा की तरफ से एक डॉक्यूमेंट्री जरी की जाएगी जिसमें चुनाव वाले दिन और उस से पहले भी किस तरह से बाहरी तत्व आए उनको पुलिस द्वारा रोका नहीं गया। इन सबके फुटेज रहेंगे। उन्होंने बताया की प्रदेश नेतृत्व से बातचीत कर वह अदालत में जा सकते हैं। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि भाजपा की तरफ से आसनसोल निगम चुनाव फिर से करने की मांग की गई है। वहीं टीएमसी नेताओं द्वारा बीते सोमवार को घाघरबुढ़ी मंदिर में पूजा करने पर जितेन्द्र तिवारी ने कहा की जो पाप तृणमूल नेताओं ने मतदान वाली दिन किया है। मां भी उसके लिए तृणमूल नेताओं को माफ नहीं करेंगी। मां उनको आसनसोल की जनता से माफी मांगने को कहेंगी।
.