Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

पांडवेश्वर में खेला गया नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल


पांडवेश्वर । पांडवेश्वर विधानसभा में नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट “विधायक कप” का फाइनल आयोजित किया गया। दो दिवसीय नॉकआउट एमएलए कप लाउडोहा प्रखंड के बलिजुरी गांव में विवेकानंद संघ के तत्वावधान में आयोजित किया गया। एमएलए कप को लेकर क्षेत्र के क्रिकेटप्रेमियों में खासा उत्साह देखा गया। यह टूर्नामेंट आठ टीमों के साथ खेला गया। लौदोहा फरीदपुर ब्लॉक इलेवन और जामगढ़ रामकृष्ण संघ फाइनल में पहुंचे । पहले बल्लेबाजी करते हुए रामकृष्ण जामगाड़ा संघ ने 6 ओवर में 118 रन बनाए। लेकिन लक्ष्य हासिल करने में फरीदपुर प्रखंड असफल रहा। 6 ओवर में वे सिर्फ 67 रन पर सिमट गए। विधायक ने विजेता टीम को 60 हजार रुपये का चेक और ट्रॉफी प्रदान की । वहीं हारने वाली टीम को चालीस हजार रुपए का चेक और ट्रॉफी दी गई। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में विधायक ने कहा कि मोबाइल फोन के कारण लोगों के बीच खेलने के प्रति आकर्षण दिन-ब-दिन कम होता जा रहा है। इसलिए मैं इस तरह के टूर्नामेंट की सराहना करता हूं और इस क्षेत्र में जो भी जरूरत होगी, मैं उसकी मदद करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *