सेल आईएसपी के तानाशाही वाले मैनेजमेंट के रवैए के खिलाफ वृहतम आंदोलन किया जाएगा
बर्नपुर । इंटक बर्नपुर कार्यालय में इंटक कार्यकारणी की बैठक की गई। यूनियन के महासचिव हरजीत सिंह ने मीटिंग का एजेंडा रखा। आगामी 24 फरवरी नई दिल्ली में होने वाली एनजेसीस सब कमिटी की बैठक होने जा रही है, कर्मचारियों के वेतन पुनरीक्षण के अधूरे मुद्दे जैसे की पे स्केल, एचआरए,1.1.2017 से 31.3.2020 तक के एरियर, ग्रेच्युटी सेलिंग, 1.4.2020 से पर्क्स एरियर का भुगतान, इन सब के अलावा एक एनजेसीएस सब कमिटी सेल में कार्यरत ठीकेदार मजदूरों के वेतन पुनरीक्षण पर चर्चा सेल मैनेजमेंट के साथ किया जाएगा। मीटिंग में यूनियन अधिकारियों ने महासचिव सह एनजेसीएस सब कमिटी के सदस्य हरजीत सिंह से पूरे विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया और यह निर्णय लिया गया की, पे स्केल में एस 11 ग्रेड के कर्मचारियों का एंड स्केल ऐसा हो जिससे किसी भी कर्मचारियों को बेसिक और इंक्रीमेंट में किसी भी प्रकार का आर्थिक नुकसान न हो, ग्रेच्युटी सिलिंग समेत सब्सिडियरी और एलटीए, एलएलटीसी कटौती को स्वीकार नहीं किया जायेगा, और इस तरह के तानाशाही वाले मैनेजमेंट के रवैए के खिलाफ पूरे सेल में वृहतम आंदोलन किया जाएगा। सेल के ठीकेदार मजदूरों के लिए सेंट्रल लेबर वेज नियमानुसार निर्धारित वेज समेत महंगाई भत्ता की मांग रखी जायेगी। आज की सभा में यूनियन के अध्यक्ष गौरी शंकर सिंह, बिजय सिंह, अजय राय, मोहम्मद अनवर, प्रेम नारायण सिंह, महेश अग्रवाल, ओम प्रकाश सिंह, अजय दुबे, बिपलब माझी, आतिश सिन्हा, धर्मेद्र यादव, प्रवीण कुमार, बिनोद मालाकार समेत सैकड़ों की संख्या में इंटक कार्यकर्ता उपस्थित थे।