दुआरे सरकार शिविर में लाभुकों की उमड़ी भीड़
अंडाल । अंडाल ब्लॉक के उखड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत उखड़ा के बी इंस्ट्यूशन स्कूल प्रांगण में पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से दुआरे सरकार का शिविर लगाया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर सरकार द्वारा दी गई सुविधा में हुई गड़बड़ी को लेकर अपनी अपनी समस्या के समाधान हेतु आवेदन किए एवं सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधा के लिए आवेदन किया। इस मौके पर उखड़ा ग्राम पंचायत के प्रधान रीता घोष, उपप्रधान राजू मुखर्जी एवं पंचायत सदस्यगण उपस्थित थे। इस विषय में उखड़ा ग्राम पंचायत के उपप्रधान राजू मुखर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के द्वारा शुरू की गई योजना दुआरे सरकार पहले भी लगाया गया था और आज भी लगाया गया। शिविर में जो लोग पहले आवेदन किए थे उसमें कुछ लोगों की किसी प्रकार की गलतियां हो गई थी। आज उसका समाधान एवं उस दौरान जो भी महिला पुरुष किसी कारणवश मिलने वाली सुविधा का आवेदन नहीं किए थे। उन लोगों ने भी आवेदन किया। इस शिविर में कुल 20 तरह के स्टाल लगाए गए थे जहां पर लोग पहुंचे और अपनी-अपनी समस्याओं एवं नए आवेदन पत्र के लिए आवेदन किया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों के लिए बहुत सारी सुविधाएं प्रदान कराई है जो कि लोगों तक पहुंच रही है। विशेषकर महिलाओं के लिए बहुत सारी सुविधाएं प्रदान की है इसके अलावा हर प्रकार की समस्या के समाधान के लिए उचित उपाय की है। आने वाले समय में भी पश्चिम बंगाल सरकार के द्वारा लोगों के हित के कार्य किए जाएंगे।