रानीगंज के डकैती में शामिल पकडे गए तीनों आरोपियों कों आसनसोल अदालत भेजा गया
रानीगंज/ आसनसोल। रानीगंज में कल रात हुए डकैती की कोशिश करने की घटना के बाद रानीगंज सहित पूरे शिल्पांचल में दहशत का आलम है इधर पुलिस द्वारा अपनी कानूनी कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए आज पकड़े गए तीनों आरोपियों की मेडिकल जांच करवा कर उनको आसनसोल अदालत भेज दिया गया आपको बता दें कि कल के घटना के बाद पुलिस को कुछ बम भी घटनास्थल से मिले थे आज बम निरोधक दस्ते की मदद से उन बमों को डिफ्यूज कर दिया गया ताकि कोई हादसा ना हो वही कल की घटना में घायल पुलिस ऑफिसर देवदास सुपकार का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार आज उनकी हालत पहले से बेहतर है विदित हो कि कल रानीगंज के रामबागान इलाके में डकैतों ने एक घर को अपना निशाना बनाया था जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली और वह डकैतों को पकड़ने उस घर के पास पहुंची तो डकैतों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी इसी मुठभेड़ में देवदास शुपकार आहत हुए थे कल जिस घर को डकैतों ने अपना निशाना बनाया था पुलिस अधिकारी आज उस घर में गए और परिवार वालों से मिलकर उनको आश्वस्त किया कि उनको किसी भी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है अगर उनको कोई भी मदद की जरूरत पड़े तो रानीगंज थाने के अधिकारी सदैव उनके साथ है
.