चुनाव में व्यवसाईयों को भी उम्मीदवार बनाने की मांग उठने लगी
रानीगंज । आसनसोल में लोकसभा उपचुनाव में किसी उद्योगपति को प्रत्याशी बनाने की मांग उठाई गई है। सोमवार को फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के एक बैठक में इस पर चर्चा हुई।संगठन के अध्यक्ष आरपी खेतान ने कहा के इस जिले खासकर दक्षिण बंगाल के विभिन्न व्यापारिक संगठनों की तरफ से यह मांग की जा रही है कि चुनाव में बड़े छोटे और मझोले उद्योग पतियों को प्रत्याशी बनाया जाए। इसके मद्देनजर 11 उद्योगपतियों की एक कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी में जामुड़िया इस्पात कारखाने के संगठन के प्रतिनिधि पवन मामनडिया, दक्षिण बंगाल के सीमेंट कारखाने के संगठन के प्रतिनिधि पवन गुटगुटिया, आसनसोल के वाहन उद्योगपति दीपक रुद्रा, दुर्गापुर के व्यापारी कवि दत्ता, दक्षिण बंगाल के व्यापारी संगठन के सचिव सचिन राय शामिल है। यह कमेटी आने वाले लोकसभा उपचुनाव में प्रत्याशी के तौर पर नाम का चुनाव करेगी। कमेटी के सदस्य राज्य के मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य मलय घटक से शीघ्र ही इस विषय में चर्चा करेंगे। इस सभा में रानीगंज के उद्योगपति राजेंद्र प्रसाद खेतान का नाम उभरकर सामने आया। यह उद्योगपति आने वाले दुर्गापुर नगर निगम चुनाव में मेयर के तौर पर किसी बंगाली उद्योगपति को देखना चाहते हैं। दक्षिण बंगाल व्यापारी संगठन के सेक्रेटरी जनरल सचिन राय ने कहा कि सिर्फ आगामी लोकसभा उपचुनाव नहीं दुर्गापुर नगर निगम चुनाव में भी वह किसी उद्योगपति को मेयर के तौर पर देखना चाहते हैं। उन्होंने मांग की कि आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी आसनसोल दुर्गापुर नगर निगम की विभिन्न कमेटियों में इन दोनों शहरों के व्यापारियों को स्थान दिया जाए। ताकि व्यापार करने के क्रम में आ रही अड़चनों का समाधान निकाला जा सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह इलाके के विकास को लेकर भी सलाह दे सकते हैं। फेडरेशन ऑफ साउथ बेंगल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आरपी खेतान ने कहा कि पूरे देश में 8 करोड़ व्यापारी हैं। दिल्ली में मंगलवार से दो दिवसीय एक सभा हो रही है जिसमें वह खुद भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस सभा में वह यह मांग रखेंगे कि सिर्फ आसनसोल से दुर्गापुर नहीं पूरे देश में व्यापारियों को एमपी, एमएलए के चुनाव के लिए टिकट दिए जाएं।
.