आसनसोल के गिरजा मोड़ के पास भाजपा समर्थकों ने किया रोड जाम
आसनसोल । भाजपा की ओर से बुलायी गई 12 घंटे की बंगाल बंद का आसनसोल में कोई असर नहीं पड़ा। प्रत्येक दिन की तरह सभी कुछ खुली रही। वहीं आसनसोल में भाजपा के बंद समर्थक कहीं नहीं दिखे। गिरजा मोड़ के पास टायर जलाने का प्रयास कर रोड जाम कर दिया। वहीं मौके पर पुलिस पहुंचकर भाजपा समर्थकों को जाम मुक्त करने को कहा। जाम नहीं हटाने पर पुलिस भाजपा समर्थकों को गिरफ्तार की। सनद रहे कि बंगाल के 108 नगरपालिका चुनाव में मतदान हुआ। भाजपा द्वारा टीएमसी पर मतदान के दौरान व्यापक धांधली और गुंडई करने का आरोप लगाया गया। इसके खिलाफ आज भाजपा की तरफ से 12 घंटे के बंगाल बंद का आह्वान किया गया है। आज पश्चिम बर्दवान जिला भाजपा की तरफ से आसनसोल के गिरजा मोड़ पर विरोध प्रदर्शन किया गया।पश्चिम बर्दवान जिला भाजपा की तरफ से आसनसोल के जीटी रोड के किनारे बने भाजपा कार्यालय से एक विरोध रैली निकाली गई जो जीटी रोड के रास्ते गिरजा मोड़ तक गई यहां पहुंचकर भाजपा नेता रास्ते पर बैठ गए और पथावरोध किया। भाजपा के इस विरोध रैली के मद्देनजर भारी पुलिस बल का इंतजाम किया गया था। भाजपा नेताओं का कहना था कि जिस तरह से कल पूरे प्रदेश में पुलिस की मौजूदगी में टीएमसी द्वारा भाजपा कर्मी समर्थकों नेताओं और प्रत्याशियों पर हमले किए गए। वह लोकतंत्र की हत्या है और उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के राज में लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है। इस मौके पर बप्पा चटर्जी, भृगु ठाकुर, शिवप्रसाद बर्मन, बापी साहा, सिंटू कोनार, बबलू विश्वास, मधुसूदन दे, हेमंत मंडल, राजा मुखर्जी, विशाल सिंह सहित दर्जनों भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
.