हिंदुस्तान केबल्स में नए उद्योग सहित अन्य मांगों को लेकर पुनर्वासन समिति ने किया धरना प्रदर्शन
सालानपुर । हिंदुस्तान केबल्स पुनर्वासन समिति के बैनर तले सोमवार सुबह हिंदुस्तान केबल्स कार्यालय के गेट के समक्ष स्थानीय लोगों ने हिंदुस्तान केबल्स में नए उद्योगों, रोजगार, ठेका श्रमिकों की बकाया पीएफ एवं कंपनी कर्मचारियों की बकाया रुपए, क्षेत्र में रह रहे लोगों को तत्काल पुर्नवास सहित केन्द्र सरकार की उद्योगों को लेकर गलत नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। बैठक की अध्यक्षता हिंदुस्तान केबल्स
पुनर्वासन समिति सचिव सुभाष महाजन द्वारा की गई। उन्होंने ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों का भुगतान आज यहां के लोग कर रहे है। इतने बड़े उद्योगों को बंद कर क्षेत्र को वीरान कर दिया गया है। हमारे राज्य की मुख्यमंत्री ने पहल की जिससे क्षेत्र में उद्योग को फिर से स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। हमारी मांग है क्षेत्र उद्योग को पुनर्जीवित किया जाए। ठेका श्रमिकों सहित कंपनी के कर्मचारियों को बकाया जो पैसा है उन्हें भुगतान किया जाए।
.