आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक ने आसनसोल मंडल के जसीडीह- दुमका सेक्शन का किया निरीक्षण
आसनसोल । आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा ने आसनसोल मंडल के शाखा अधिकारियों के साथ गुरुवार जसीडीह- दुमका सेक्शन का निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक ने जसीडीह और दुमका सेक्शन में विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने मोहनपुर और सिरसा स्टेशनों के बीच कर्व, सिरसा और घोड़मारा के बीच समपार फाटक संख्या 10/सी/ई, सिरसा स्विचिंग स्टेशन (एसएस), बासुकीनाथ स्विचिंग पोस्ट (एसपी), बासुकीनाथ स्थित पीडब्ल्यूआइ (रेलपथ निरीक्षक) गैंग और बासुकीनाथ स्टेशन एवं संरक्षा संबंधी पहलुओं, बासुकीनाथ और जामा के बीच पुल संख्या 95, जामा और नई मदनपुर के बीच पुल संख्या 114 एवं पुल संख्या 120 तथा नई मदनपुर और दुमका स्टेशनों के बीच समपार फाटक संख्या 19/सी/ई का निरीक्षण किया तथा संबंधित शाखा अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया। इस मौके पर एस.चक्रवर्ती/वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, एस.बी.सिंह/वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, कौशलेंद्र कुमार/वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय, ए.के.पालडिया/वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजी., ए.के.दास/वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, खुर्शीद अहमद/वरिष्ठ मंडल बिजली प्रबंधक/टीआरडी, सी.एम. मिश्र/वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, एस.बिश्वजीत/वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर, ए.के. डिंडा/वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/परिचालन एवं अन्य अधिकारी तथा वरिष्ठ पर्यवेक्षकगण भी इस निरीक्षण कार्यक्रम में उपस्थित थे।
.