Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

अफगानिस्तान के नागरिकों को टीएमसी ने बांधा रक्षासूत्र, राखी पर ममता बनर्जी की तस्वीर के साथ लिखा है, ‘दिल्ली चलो’

कोलकाता । रक्षाबंधन के मौके पर देश के साथ-साथ पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस कोरोना महामारी के बीच भी रक्षा बंधन उत्सव का पालन किया। इस दौरान उत्तर 24 परगना जिले के दमदम में टीएमसी की महिला कार्यकर्ताओं ने अफगानिस्तान के नागरिकों को राखी बांधी। खास बात यह है कि राखी में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की तस्वीर लगी हुई जिसके नीचे बांग्ला में लिखा है-‘दिल्ली चलो’. बता दें कि बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत के बाद ममता बनर्जी की नजर अब दिल्ली पर है और वह बीजेपी विरोधी पार्टियों को एकजुट करने की लगातार कोशिश कर रही है। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से लोगों में आतंक और चिंता है। कोलकाता में बड़ी संख्या में अफगानिस्तान के नागरिक रहते हैं, जो कोलकाता में विभिन्न कारोबार से जुड़े हैं। इसके साथ ही बंगाल के लगभग 200 से अधिक लोग अफगानिस्तान में फंसे है। इन लोगों के परिवार के सदस्य चिंतित हैं।


इस दौरान इलाके में रहने वाले अफगान नागरिकों को राखी बांधी गई। इससे पहले ममता बनर्जी ने रक्षा बंधन पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दी। ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, “रक्षाबंधन की सभी को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं। भाइयों और बहनों के विशेष बंधन का जश्न मनाते हुए, आइए हम हमेशा एक-दूसरे की रक्षा करने का संकल्प लें.”
ममता बनर्जी ने दिया है सुरक्षा का भरोसा ——
गौरतलब है कि बंगाल में बड़ी संख्या में अफगानिस्तान के नागरिक रहते हैं। वहीं बंगाल के निवासी अफगानिस्तान में रह रहे है। पिछले दिनों अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद ममता बनर्जी ने वहां फंसे भारतीयों को लेकर चिंता जाहिर की थी। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने राज्य प्रशासन को बंगाल में रह रहे अफगान नागरिकों को हर संभव सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।अफगानिस्तान में पश्चिम बंगाल के करीब 200 लोग फंसे हैं। पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने इस बाबत केंद्रीय विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर बंगाल के नागरिकों की घर वापसी सुनिश्चित करने का आग्रह किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *