गोरंडी इलाके में वेस्ट बंगाल मिनिरल डेवलपमेंट कोल माइंस शुरू करने को लेकर बैठक
आसनसोल । आसनसोल के गोरंडी इलाके में वेस्ट बंगाल मिनिरल डेवलपमेंट कोल माइंस शुरू करने जा रही है। इसके तहत टेंडर कर एक प्राइवेट कंपनी को दिया गया है। इसे एक से दो महीने के भीतर चालू करने को लेकर एक प्रशासनिक बैठक की गई। बैठक में राज्य के कानून सह लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक, जिला शासक एस अरुण प्रसाद, नगर निगम के मेयर सह विधायक बिधान उपाध्याय, वेस्ट बंगाल मिनिरल डेवलपमेंट कोल माइंस के सीएमडी, प्राइवेट कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे। इस संदर्भ में बिधान उपाध्याय ने कहा कि वेस्ट बंगाल मिनरल डेवलपमेंट कोल माइंस को शुरु करने की इच्छा जताई है। यह लगभग एक हजार करोड़ रुपया का प्रोजेक्ट है। बैठक में उसपर चर्चा की गई ताकि इसे जल्द चालू की जाए। कोल माइंस एबीसी तीन फेज में होगी। कार्य सी फेज से क्रम शुरू होगी। इसके लिए प्राइवेट कंपनी को ज़मीन खरीदने को कहा गया। जिनको यह कांट्रैक्ट मिला है उनको वहां एक कार्यालय बनाने को कहा गया। ताकि जमीन खरीदने एवं मशीनों की रखने में सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि इस कोल माइंस के शुरू हो जाने से 700 लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा और परोक्ष रुप से और 5000 के करीब लोग इसे जुड़ेंगे।