रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया
आसनसोल । आसनसोल सब डिवीजन योगा कल्चर एसोसिएशन और एकता क्लब के संयुक्त प्रयास से आसनसोल के इस्माइल आंबागान इलाके में स्थित एकता क्लब परिसर में एक रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसके साथ ही यहां ब्लड प्रेशर ब्लड शुगर सहित अन्य चीजों की जांच की गई। आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय ने रक्तदान शिविर का उदघाटन किया। वहीं रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट दिया। इस मौके पर बिधान उपाध्याय ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। रक्त की एक बूंद किसी की जिंदगी बचा सकती है। इसलिए उन्होंने सभी से रक्तदान जैसे पुनीत कार्य को करने के लिए आगे आने का आह्वान किया। इस मौके पर लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर में 100 से ज्यादा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। यहां आसनसोल सब डिवीजन योगा कल्चर एसोसिएशन के अध्यक्ष कंकण राय, सचिव अंजन राय, सुचारिता देवनाथ, डीके देवनाथ चीफ पैटर्न मदन महतो उपस्थित थे। इसके साथ ही एकता क्लब की तरफ से अध्यक्ष पीयूष कुमार सचिव मदन महतो के अलावा आसनसोल दक्षिण थाना के प्रभारी अभिजीत चैटर्जी, विशेष रूप से उपस्थित थे।