लायंस क्लब के विभिन्न संगठनों की तरफ से घाघरबुढ़ी मंदिर परिसर में हुई एक बैठक
आसनसोल । द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब के तरफ से आसनसोल के मां घाघरबुढ़ी मंदिर परिसर में रीजनल और सोनल गेट टु गेदर का आयोजन किया गया। इस मौके पर लायंस क्लब के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। यहां विभिन्न लायंस क्लब संगठनों के कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई। यहां डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अरुण दत्ता चौधरी, लायन प्रदीप चटर्जी, लायन रमेश पाण्डे, लायन जयंती मल्लिक, लायन समीर कुमार राय, लायन संचिता राय, लायन डॉ. जयशंकर साहा, लायन मनोज कुमार, लायन प्रदीप कुमार घटक, लायन अम्बिका मुखर्जी आदि उपस्थित थे। इस बैठक में लायंस क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर, लायंस क्लब ऑफ आसनसोल ईस्ट के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इस मौके पर प्रदीप कुमार घटक ने कहा कि लायंस क्लब के विभिन्न संगठनों द्वारा हमेशा ही सामाजिक कार्य किए जाते रहे हैं और आगे भी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब का मकसद ही है समाज की बेहतरी और इसके लिए हर संगठन की तरफ से प्रयास किए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब के सभी सदस्य समाज को एक बेहतर स्थान बनाने के लिए कटिबद्ध हैं और आगे भी विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों के जरिए उनका अभियान जारी रहेगा।