लावदोहा ब्लॉक के छात्र लौटे युक्रेन से नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने किया स्वागत
पांडवेश्वर । लावदोहा ब्लॉक बनग्राम के रहने वाले मेडिकल के छात्र शिवानंद गोप रविवार दोपहर यूक्रेन से घर लौटे। आतंकित मेडिकल छात्र ने कहा कि वह प्रशासन की मदद से घर लौटने में सफल रहा। इस महीने की 24 तारीख को रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरु हुआ। भारत के अन्य हिस्सों की ही तरह शिल्पांचल के छात्र भी युद्ध क्षेत्र में फंसे हुए हैं। मीडिया में युद्ध की दर्दनाक तस्वीरें देखकर परिवार के लोग चिन्तित हो गए थे। घर के बच्चे घर वापस आ जाए छात्रों के माता-पिता और परिवार के अन्य लोगों की यही प्रार्थना थी। आखिरकार सभी चिंताओं को दूर करते हुए शिवानंद गोप रविवार दोपहर लावदोहा के बनग्राम में अपने गांव के घर लौट आए। उन्होंने बताया कि गुरुवार को वह सड़क मार्ग से अन्य लोगों के साथ रोमानियाई सीमा पर पहुंचने के बाद वहां रात में ठहरे। इस के बाद वह शुक्रवार शाम छह बजे भारत सरकार की ओर से भेजी गई विशेष फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे। उन्होंने बीती रात दिल्ली के बंगभवन में बिताई। उसी दिन वह दोपहर साढ़े तीन बजे दिल्ली से कोलकाता होते हुए अंडाल एयरपोर्ट पर उतरे। पांडवेश्वर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती समेत तृणमूल कांग्रेस के अन्य नेताओं ने रविवार शाम उनके आवास पर फुलों का हार पहनाकर उनका स्वागत किया। वह प्रशासन द्वारा व्यवस्थित कार से अंडाल एयरपोर्ट स्थित अपने घर पहुंचे। पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने केंद्र सरकार की निष्क्रियता पर रोष जताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने परिवर्तित परिस्थिति के लिए कोई एहतियाती कदम नहीं उठाया। युद्ध की बार-बार चेतावनी के बावजूद केंद्र सरकार चुप रही। केंद्र सरकार की निष्क्रियता के कारण कर्नाटक के एक छात्र को यूक्रेन में मरना पड़ा।