पार्षद सीके रेशमा ने मनायी अपने वार्ड के लोगों के साथ होली, घर घर बांटी मिठाई
आसनसोल । पूरे राज्य के साथ-साथ शिल्पांचल में भी धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया गया। शहर के विभिन्न हिस्सों में लोगों ने धूमधाम से होली मनायी और एक दूसरे को रंग और गुलाल से रंग दिया। राजनीति से जुड़े व्यक्तियों ने भी इस दिन राजनीति भुलाकर होली के त्यौहार को मनाया और लोगों से इस शुभ अवसर की खुशी को साझा किया। इसी क्रम में आसनसोल नगर निगम के 23 नंबर वार्ड की टीएमसी पार्षद सीके रेशमा रामकृष्णन ने भी होली मनायी। उन्होंने अपने वार्ड में लोगों के घर-घर जाकर मिठाइयां बांटी और वार्ड के लोगों को अबिर और गुलाल लगाया। होली की शुभकामना दी। लोगों ने भी सीके रेशमा रामकृष्णन के साथ होली की खुशियों को साझा किया और उन्होंने भी उनको होली की बधाई दी।