राज्य सरकार आसनसोल में औद्योगिकरण के लिए हर संभव मदद देने के लिए तैयार – मंत्री मलय घटक
आसनसोल । आसनसोल के पोलो मैदान में शनिवार ग्रैंड ट्रेड फेयर की शुरुआत हुई। इस मौके पर राज्य के कानून और लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थे। मेले का उदघाटन करने के बाद अपने वक्तव्य में मलय घटक ने कहा कि पहले आसनसोल में कई कारखाने थे। ग्लास फैक्ट्री साइकिल फैक्ट्री, वागन फैक्ट्री जैसे विश्वविख्यात कारखाने थे। लेकिन आज वह सब बंद पड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से आसनसोल में कोई बड़ा नया कारखाना नहीं लगाया गया है। लेकिन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आसनसोल में औद्योगिकरण को फिर से शुरू करने की दिशा में प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी जब रेल मंत्री थी तब उन्होंने कुल्टी में एक कारखाने को पुनर्जीवित किया था जिसका फायदा आज नई पीढ़ी को मिल रहा है। मलय घटक ने ट्रेड फेयर में आए उद्योगपतियों से अनुरोध किया कि वह मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की दिशा में ज्यादा प्रयास करें। क्योंकि इससे न सिर्फ नए कारखाने बनेंगे इससे रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हमेशा इन उद्योगों स्थापित करने में हर संभव मदद करने को तैयार है। वहीं आसनसोल में मेले के आयोजन की बात करते हुए मलय घटक ने कहा कि कुछ साल पहले भी आसनसोल में इतने सारे मेले नहीं होते थे। लेकिन पिछले सात-आठ सालों में आसनसोल में कई मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिनका लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। उदाहरण के लिए उन्होंने आसनसोल में होने वाले पुस्तक मेले, आसनसोल उत्सव जैसे मेलों की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्मॉल स्केल इंडस्ट्री को लेकर जिस मेले का आयोजन किया जा रहा है। उस मेले में पिछले साल 5 करोड़ से ज्यादा की बिक्री हुई थी। यही वजह है कि उन्होंने इस ग्रैंड ट्रेड फेयर के आयोजकों को इस मेले के प्रचार पर जोर देने का अनुरोध किया। जिसे ज्यादा से ज्यादा लोग इन मेलों से जुड़ सकें। मलय घटक ने कहा कि आसनसोल के लोगों का मेला में काफी दिलचस्पी है और अगर मेलों का आयोजन सही ढंग से किया गया तो आसनसोल के औद्योगिक तस्वीर में बदलाव जरूर आएगा। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार आसनसोल में गड़ुई नदी के निकट स्थित धर्मा मौजा में इंडस्ट्रियल स्टेट बनाएगी। उन्होंने कहा के आसनसोल बर्नपुर इलाकों में स्थित इस्को ईसीएल आदि संस्थानों में जो भी मशीन या उसके पार्ट्स की जरूरत पड़ती है तो दक्षिण भारत से मंगवाया जाता है। आसनसोल के लोग उन मशीनों या उन पार्ट्स को क्यों नहीं बना सकते। इस के लिए उन्होंने आसनसोल ग्रैंड ट्रेड फेयर में आए उद्योगपतियों से यहीं पर कारखाने लगाने का अनुरोध किया। उन्होंने उद्योगपतियों को आश्वस्त किया कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस दिशा में उनको हर संभव मदद करेंगी। यह मेला 29 तारीख तक चलेगा। मेला में 5 विदेश और 15 राज्यों के नामचीन संस्थानों के व्यवसायी जगत के स्टाल लगाए गए है। इस मौके पर अड्डा के चेयरमैन सह रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, चेम्बर के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सचिव शम्भूनाथ झा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम बगरिया, उपाध्यक्ष सतपाल सिंह कीर, कोषाध्यक्ष आलोक धर, सलाहकार पवन गुटगुटिया, प्रेम गोयल, शंकर शर्मा, हरिनारायण अग्रवाल, मुकेश तोदी, सुरजीत सिंह मक्कड़, मनदीप सिंह लाली, सुनील मुकीम, आनंद पारीक, सुजीत गुप्ता, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर सहित अन्य व्यवसायी उपस्थित थे।