कांग्रेस प्रत्याशी प्रसेनजित पोइतन्डी ने मां घाघरबुढ़ी में पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रसनजीत पुईतुंडी शनिवार मां घाघरबुढ़ी मंदिर पहुंचे यहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ पूजा अर्चना की और आने वाले उपचुनाव के मद्देनजर मां का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमाशंकर सिंह, अशोक राय, साह आलम, अरुप मुखर्जी, राजेश दत्ता, सौम्यदीप्त राय, नवीन मंडल सोमनाथ चैटर्जी सहित अन्य मौजद थे। इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि आसनसोल में मां घाघरबुढ़ी के मंदिर की अनोखी छटा है अब जबकि वह एक लड़ाई में उतरे हैं। उससे पहले मां का आशीर्वाद लेना बहुत जरूरी है।
इसीलिए आज वह मां का आशीर्वाद लेने आए हैं। उन्होंने कहा कि कल वह आसनसोल के एक और गौरव काजी नज़रुल इस्लाम की समाधि पर गए थे और वहां से उन्होंने रानीगंज के मजार शरीफ में जाकर चादर भी चढ़ाया था। उन्होंने कहा कि फिलहाल पांडवेश्वर, अंडाल आदि इलाकों में कर्मी सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मां घाघरबुढ़ी से उन्होंने ही आशीर्वाद मांगा कि जिस तरह से कुछ लोग आसनसोल को और आसनसोल के लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे है। भगवान उनको सद्बुद्धि प्रदान करें और आसनसोल के लोग ऐसे लोगों को पहचान सके।