आसनसोल के एक निजी अस्पताल में मरीज के मौत के बाद परिजनों ने मचाया हंगामा
आसनसोल । विवेकानंद सारणी(सेनरेले) स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती फतेहपुर निवासी बबलू बाउरी की मौत के बाद अस्पताल में मरीजों ने जमकर हंगामा किया। स्थानीय पार्षद समित माझी ने बताया कि फतेहपुर निवासी बबलू बाउरी बीते 20 तारीख को उक्त निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार दोपहर उनकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा मचाया। उन्होंने कहा कि बबलू बाउरी बीते 18 तारीख को अपने कार्य क्षेत्र से लौट रहे थे कि अचानक उनका ब्लड प्रेशर हाई हो गया और वह गिर गए। उन्हें आनन-फानन में आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 1 दिन रहने के बाद जिला अस्पताल की तरफ से बेहतर चिकित्सा के रेफर करने की बात कही गई। चिकित्सकों की राय मानकर 20 तारीख को बबलू को इस निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने कहा कि बीते 5 -6 दिनों में बबलू के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन को कई बार कहा है कि अगर यहां चिकित्सा में कोई असुविधा आ रही है तो वह उनको दुर्गापुर के किसी निजी अस्पताल में ले जाएंगे। लेकिन अस्पताल की तरफ से उनको बार-बार आश्वासन दिया गया कि मरीज की स्थिति में सुधार आ रहा है। यहां तक कि आज भी कहा गया कि मरीज की हालत पहले से बेहतर है। दोपहर ढाई बजे फोन करके बुलाया जाता है और कहा जाता है कि मरीज की हालत गंभीर है। इसके बाद मरीज के मौत की खबर दी जाती है। इनका आरोप है कि साढ़े पांच बजे के अस्पताल की तरफ से कहा गया कि बबलू के शव को रिश्तेदारों के सुपुर्द नहीं किया जाएगा। क्योंकि यह एक पुलिसिया मामला है। मृतक के परिजनों का कहना है कि जब वह यहां पर भर्ती था। तब यह पुलिस का मामला नहीं था। अचानक आज उनकी मौत के बाद यह पुलिस का मामला कैसे हो गया। उन्होंने कहा कि मृतक की एक छोटी बेटी है। अब उसका क्या होगा। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल की तरफ से मरीज के इलाज से संबंधित कोई कागजात भी नहीं दिया जा रहा है।