राहुल सिंह की मौत मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर एडीसीपी कार्यालय पर प्रदर्शन, परिजन डीसीपी सेंट्रल से मिले
आसनसोल । आसनसोल के चेलीडंगाल इलाके में स्थित एक निजी होटल से बर्नपुर रामबांध निवासी राहुल सिंह(23)नामक एक युवक की शव मिली थी। इसके बाद से ही राहुल सिंह की मौत को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही थी। राहुल सिंह के परिजनों का आरोप है कि उनकी हत्या की गई है और इसमें होटल के कर्मी और प्रबंधन की संलिप्ता है। शनिवार पश्चिम बर्दवान जिला एआईएमआईएम नेता दानिश अजीज की नेतृत्व में मृत राहुल सिंह के परिजन पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। यहां वह डीसीपी सेंट्रल से मिले और उनको पूरी घटना का ब्यौरा दिया। दानिश अजीज ने कहा कि डीसीपी सेंट्रल से मिलकर उन्होंने इस पूरी घटना की जानकारी उनको दी। उन्होंने भी संबंधित आईसी को फोन किया और इस घटना की निष्पक्ष जांच करने का आदेश दिया। दानिश अजीज ने कहा कि अगर इस घटना की सही जांच नहीं होती है और राहुल सिंह की हत्या के आरोपियों को सजा नहीं मिलती है तो आने वाले समय में वह और तीव्र आंदोलन करेंगे। उन्होंने इस निजी होटल पर भी उंगलियां उठाई और कहा कि वहां सीसीटीवी फुटेज गायब है। रजिस्टर में कोई नाम पंजीकृत नहीं है। यहां तक कि होटल में आने वाले अतिथियों का आधार कार्ड लिया जाता है। इस मामले में वह भी नहीं लिया गया। दानिश ने कहा कि इस मामले में इतनी विसंगतियां हैं। इस मामले की निष्पक्ष जांच करना अत्यंत जरूरी है।