मंडल रेल प्रबंधक आसनसोल में जीसीटी के अंतर्गत जेबीसी, उड़ीसा और महाशिव के प्रस्तावित प्राइवेट साइडिंगों का किया गया निरीक्षण
आसनसोल । प्रधान मंत्री की विजन “गति शक्ति” और ‘गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल’ (जीसीटी) संबंधी रेल मंत्रालय की नीति के अनुसरण में परमानंद शर्मा मंडल रेल प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/टीआरडी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शनिवार जेबीसी, उड़ीसा और महाशिव के प्रस्तावित निजी साइडिंगों का निरीक्षण किया, जो जीसीटी योजना के तहत आसनसोल मंडल में बनने जा रहे हैं। श्री शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक आसनसोल ने सभी साइडिंगों का दौरा किया और पूरी रफ्तार से चल रहे प्राथमिक कार्यों की समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने संबंधित स्थलों पर ड्राइंग और साइट प्लान पर भी चर्चा की तथा निर्धारित समय पर इसे पूरा करने की सलाह दी।