पार्थ मुखर्जी ने किया मतदान, चुनाव में धांधली का लगाया आरोप
आसनसोल । माकपा प्रत्याशी पार्थ मुखर्जी ने रवींद्र भवन में बने बूथ में मतदान किया। पार्थ मुखर्जी ने कहा कि बाराबनी और पांडवेश्वर में माकपा के पोलिंग एजेंट को मारकर बुथ से भगा दिया गया। लेकिन केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान शासक दल के रहते कोई भी चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से नहीं हो सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि डर का माहौल बनाया जा रहा है। माकपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि जामुड़िया में गुड बताशा ही नहीं कुछ कुछ जगहों पर टीएमसी द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब और मीट का भी प्रबंध किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बहुत से मतदाताओं को मतदान करने जाने से रोका जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि कल्याणपुर में एक सरकारी स्टीकर लगी गाड़ी से खाना बांटा जा रहा है। उन्होंने फर्जी वोटिंग का भी आरोप लगाया।