कांग्रेस प्रत्याशी प्रसेनजीत पुईतुंडी ने टीएमसी पर लगाया बूथ कैपचरिंग का आरोप
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रसेनजीत पुईतुंडी ने जिला शासक अरुण प्रसाद, पुलिस ऑब्जर्वर, जनरल ऑब्जर्वर को मेल के जरिए मतदान के समय बूथ कैपचरिंग को लेकर शिकायत दर्ज की। कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप है कि पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के शीतलपुर डिस्पेंसरी में बने 80 नंबर बुथ पर टीएमसी आश्रित गुंडे शेख आजाद और उनके साथियों ने बूथ कब्जा कर लिया। उन्होंने आरोप लगाया की शाम 4 बजे के बाद इस बुथ को पूरी तरह से कब्जा कर लिया और टीएमसी के पक्ष में मतदान किया। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी के गुंडे कांग्रेस के पोलिंग एजेंट धीरज कुमार को लगातार धमकी दे रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने आसनसोल दक्षिण विधानसभा अंतर्गत रहमत नगर के चबी मोड़ पर 124 से 129 नंबर बुथों के सामने टीएमसी आश्रित गुंडों के जमा होने का आरोप लगाया। उन्होंने जिला शासक से इस दिशा में उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई।