बदनामी के डर से एक बुजुर्ग ने की आत्महत्या
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के महिशिला गांव निवासी 66 वर्षीय मणिलाल मंडल ने फांसी लगा ली। उनको परिवार के लोग आसनसोल ज़िला अस्पताल ले गए तो चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि छह दिन पहले उसने 11 और 12 साल की दो किशोरों के साथ दुष्कर्म की कोशिश की तो उसने पहले तो किशोरी को धमकाया लेकिन वह दहशत में था।
सोमवार को उसे पता चला कि किशोरियों के परिवार की तरफ़ से थाने में शिकायत की जा रही है तो बदनामी के डर से उसने आत्महत्या कर ली। किशोरियों को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल लाया गया । गुप्त बयान में उन्होंने मणिलाल मंडल के नाम से शिकायत की।