ईंधन की बचत को लेकर आसनसोल के आश्रम मोड़ से निकली जागरूकता रैली
आसनसोल । पेट्रोल-डीजल की दिन पर दिन बढ़ती कीमतों के मद्देनजर लोगों को जागरूक करने के मकसद से आसनसोल में इंडियन ऑयल की तरफ से पीसीआरए के तहत एक साइकिल रैली निकाली गई। आसनसोल के आश्रम मोड़ पर स्थित पेट्रोल पंप से यह साइकिल रैली निकली और जुबली पेट्रोल पंप पर स्थित एसआरओ पर जाकर खत्म हुई। इस मौके पर असिस्टेंट मैनेजर एच डब्ल्यू वाई एसआरओ आसनसोल चंदन कुमार, सुबिर साहा जो कि आसनसोल के आश्रम मोड़ पर स्थित वेटरन पेट्रोल पंप के मालिक हैं। कार्यक्रम के दौरान चंदन कुमार ने बताया कि जिस तरह से दिन पर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में लोगों को इस ईंधन के बचाव को लेकर जागरूक होने की जरूरत है। वरना एक ऐसा समय आएगा जब पृथ्वी पर इनका अस्तित्व खत्म हो जाएगा। इसी मकसद से इस रैली का आयोजन किया गया था। ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके जिससे कि वह ज्यादा से ज्यादा पेट्रोल और डीजल की बचत कर सकें।