आसनसोल के बीएनआर में बना बांग्ला पोक्खो का जिला कार्यालय
आसनसोल । बांग्ला पक्खो के तरफ से रविवार आसनसोल के बीएनआर स्थित बोरो पांच में संगठन के जिला कार्यालय का उदघाटन किया गया। डॉ. डीपी रायचौधरी, अभिजीत घटक और डॉ. अमिताभ बासु ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का उदघाटन किया।। इस मौके पर संगठन के सचिव अक्षय बैनर्जी, करबी राय, दीपायन मुखर्जी, बाप्पादित्य चटर्जी सहित संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर अक्षय बनर्जी ने कहा कि संगठन का कोई स्थायी कार्यालय नहीं था। इस कार्यालय के बन जाने से अब लोग अपनी समस्याओं को लेकर कभी भी यहां आ सकते हैं। बांग्ला पक्खो की तरफ से उन समस्याओं का निराकरण किया जा सकता है। अक्षय बनर्जी ने कहा कि वह काफी खुश है कि इतने महत्वपूर्ण स्थान पर संगठन का एक कार्यालय बना है जिससे आने वाले दिनों में उनको काम करने में काफी सहूलियत होगी।