फिरोज खान(एफके) ने शत्रुघ्न सिन्हा से आसनसोल के विकास और युवाओं को नौकरी का अवसर देने की अपील की
आसनसोल । समाजसेवी और व्यवसायी फिरोज खान (एफके) ने तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा की आसनसोल से ऐतिहासिक जीत पर ट्वीट कर उनको बधाई दी। इसके साथ ही फिरोज खान(एफके) ने अपने ट्वीट में लिखा कि आसनसोल की जनता ने शत्रुघ्न सिन्हा को इतने बड़े अंतर से जीत दिलवाकर उन पर अपना पूरा भरोसा जताया है। अब यह शत्रुघ्न सिन्हा का दायित्व बनता है कि वह आसनसोल के चौमुखी विकास के लिए पूरी तरह से प्रयास करें। जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे। उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा से आसनसोल के बेरोजगार युवाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा रोज़गार अवसर पैदा करने की अपील की। उन्होंने आगे लिखा कि उनको शत्रुघ्न सिन्हा पर पूरा भरोसा है कि वह आसनसोल की विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। शहर की विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका पूरा भरोसा है कि शत्रुघ्न सिन्हा के सांसद रहते आसनसोल विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।