पांडवेश्वर । कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके न कोय ।एक तरफ नवजात को झाड़ियों में पाए जाने से लोग हुए हैरान तो दूसरी तरफ एक अनजान महिला ने नवजात को अपना दूध पिला कर उसे दी एक नई जिंदगी।जी हां यह घटना पांडवेश्वर थाना की है जहां कुमारडी से श्याम सुंदरपुर गांव जाने वाले रास्ते की झाड़ियों में एक जीवित नवजात कन्या को बरामद किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रास्ते के किनारे स्थित झाड़ियों में नवजात शिशु कन्या को फेंक दिया गया था जिसके बाद स्थानीय लोगों की नजर उस नवजात पर पड़ी और लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत पांडवेश्वर थाना की पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर नवजात कन्या को अपने कब्जे में लिया और खांद्रा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। लेकिन इन सब के बीच हैरान कर देने वाली बात यह है कि आखिर उस झाड़ी में नवजात को किसने और क्यों फेंका। कहीं ऐसा तो नहीं कि नवजात को फेंकने का कारण यह है कि वह एक कन्या है। हालांकि इन सब की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है, लेकिन इसी के मद्देनजर एक ऐसे ही महिला भी सामने आई जिन्होंने नवजात को भूखा देखकर अपना दूध नवजात कन्या को पिलाया।