लावारिस नवजात कन्या के माता-पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पांडवेश्वर। तिलबनी कोलियरी के पास जीजीसी कॉलोनी इलाके में सोमवार सुबह एक नवजात कन्या जंगल में लावारिस अवस्था में पायी गई थी। स्थानीय लोगों ने नवजात कन्या को बचाकर पुलिस को सौंप दिया। खांडड़ा ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद नवजात कन्या को बर्दवान चाइल्ड केयर लाइन भेज दिया गया। इस घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया था। सवाल यह भी उठा कि इस घटना में कौन शामिल था। बुधवार को पता चला कि यह बच्ची कुमारडीही गांव के बगदी पाड़ा निवासी पटल बगदी की हैं। घटना की जानकारी होने पर सुबह में पड़ोसियों ने पटल बागदी और उनकी पत्नी को धेराव कर हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही पांडवेश्वर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पटल बागदी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर थाना ले गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार दंपति के दो बेटे और एक बेटी है। रविवार को घर में एक कन्या का जन्म हुआ। घटना की जानकारी होने से पहले पटल बगदी ने थैले में भरकर बच्ची को जंगल में फेंक दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार दंपती ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। घटना के संदर्भ में पटल बागदी की बहन पुतुल बागदी ने बताया कि उनके भाई ने शराब के नशे में यह काम किया है और उनको इसका पछतावा भी है। वह चाहते हैं कि उनकी नवजात कन्या उनको वापस मिले और वह उसका पालन पोषण करेंगे। महिला ने बताया कि एक दिन पहले ही बच्चे का जन्म हुआ था। लेकिन शराब के नशे में उनके मां-बाप ने यह काम किया। उनके भाई ने ऐसा क्यों किया यह वह नहीं बता पाईं।