सीपीआईएमएल ने दी लेनिन को उनके 153वें जन्मदिन पर श्रद्धांजलि
आसनसोल । महान कम्युनिस्ट क्रांतिकारी लेनिन के 153वें जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार को हाटन रोड मोड़ में स्थित उनकी मूर्ति पर सीपीआईएमएल के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण किया गया। विदित हो कि आज सीपीआईएमएल का भी 153वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर सीपीआईएमएल नेता एस कुमार ने कहा कि भारत की जो हालत है। ऐसे में लेनिन के आदर्शों की प्रासंगिकता और भी बढ़ जाती है।
उन्होंने कहा की पूरे भारत में जिस तरह की फैसीवादी ताक़ते सर उठा रही है। उससे निपटने के लिए लेनिन के आदर्श ही एकमात्र रास्ता है। साथ ही आने वाले समय में श्रमिक श्रेणी बेरोजगार युवाओं को साथ लेकर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करना होगा। क्योंकि जिस तरह से केंद्र सरकार राष्ट्रीय संसाधनों को निजी पूंजीपतियों के हाथों में बेच रही है। उससे आने वाला समय इस देश के लिए बेहद कठिन होने वाला है। इस मौके पर सीपीआईएमएल के दर्जनों सदस्य मौजूद थे।