घाघर बुढ़ी मंदिर परिसर में बने सामुदायिक भवन को चालू करने की मांग
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 27 नंबर वार्ड की भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने एक ट्वीट कर मेयर का ध्यान एक विषय की तरफ आकर्षित करने की कोशिश की है। चैताली तिवारी ने अपने ट्वीट में कहा है कि मां घाघर बुढ़ी मंदिर के निकट एक सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया था। इस भवन का निर्माण लोगों की मांग पर किया गया था। जिससे मां घाघर बुढ़ी मंदिर में आने वाले लोगों को सुविधा मिल सके। लेकिन अभी तक इस सामुदायिक भवन को आम लोगों के लिए नहीं खोला गया है। हालांकि नगर निगम चुनाव से एक दिन पहले इस सामुदायिक भवन में बाहर से आए समाज विरोधियों को ठहराया गया था। उन्होंने मेयर को इस तरफ ध्यान देने की गुहार लगाई, जिससे इस सामुदायिक भवन को आम जनता के लिए खोला जा सके। जिस उद्देश्य से इसका निर्माण कराया गया था।