जितेंद्र तिवारी ने ट्वीट कर आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर किया कटाक्ष
आसनसोल । भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने सोमवार को एक ट्वीट कर आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर व्यंग्य कसा। उन्होंने कहा की यह देख कर उनको भारी खुशी हुई कि आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा 27वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उदघाटन समारोह में शामिल हुए। लेकिन यह देखकर थोड़ा दुख भी हुआ कि शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल वासियों को नेतृत्व देने नहीं आए जब वह ईस्टर्न रेलवे के तीन प्रख्यात स्कूलों को बंद करने के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे। पिछले कुछ समय से देखा गया है कि जितेंद्र तिवारी रह-रहकर ट्वीट के माध्यम से आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर कटाक्ष करते रहे हैं। सोमवार का ट्वीट भी उसी कड़ी में एक और उदाहरण है।