पश्चिम बर्दवान जिला युवा कांग्रेस ने चलाया सदस्यता अभियान
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला युवा कांग्रेस की तरफ से सदस्यता अभियान शुरू किया गया। इस संदर्भ में संगठन के पूर्व अध्यक्ष सौभिक मुखर्जी ने बताया कि पश्चिम बर्दवान जिला युवा कांग्रेस की तरफ से सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। आधिकारिक रूप से 5 मई से इसे पूरे जिले में शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ से युवा कांग्रेस जेडआरओ माणिक चंद्र टैगोर आए हैं और उन्होंने ही इस अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि पूरे पश्चिम बंगाल में युवा कांग्रेस का सदस्यता अभियान शुरू किया जा रहा है।। इसी क्रम में पश्चिम बर्दवान जिले में भी इसकी शुरुआत सोमवार से की गई।