रक्तदान शिविर का आयोजन
कुल्टी । सेल ग्रोथ वर्क्स सीआईएसएफ इकाई की ओर से कुल्टी सीआईएसएफ कैम्प में आसनसोल जिला अस्पताल ब्लड बैंक एवं कुल्टी टाउन वेलफेयर की देखरेख में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ रक्तदाता इंस्पेक्टर मनोज कुमार शेट्टी, हेड कांस्टेबल दिलीप हालदार एवं कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे ने रक्तदान कर किया। उसके बाद कांस्टेबल एस महता, एस हांसदा, एवं एन नस्कर सहित सेल रॉइट्स एवं सेल ग्रोथ वर्क्स के कर्मियो ने रक्तदान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सीआईएसएफ के सहायक समादेस्टा राजेन्द्र कुमार चुरिया, सेल रॉइट्स के सीईओ शुशांत भट्टाचार्या एवं महाप्रबंधक उज्जल मुखर्जी ने
सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मसनित किया।
इस अवसर पर शिविर के दौरान रक्तदान जागरूकता एवं सचेतना कार्यक्रम आयोजित कर रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही सेल ग्रोथ वर्क्स सीआईएसएफ यूनिट को रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए कुल्टी टाउन शोसल वेलफेयर के सचिव तपन सरकार, कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे ने सहायक समादेस्टा आरके चुरिया को पश्चिम बंगाल स्टेट ब्लड ट्रांफीउसन काउंसिल के प्रशंशा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीआईएसएफ के सहायक समादेस्टा राजेन्द्र कुमार चुरिया, सेल राइटस के सीईओ एस भट्टाचार्या, महाप्रबंधक उज्जल मुखर्जी, सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर मो. नासिर सरदार, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार शेट्टी, कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे, कुल्टी टाउन वेलफेयर के सचिव तपन सरकार, आसनसोल जिला अस्पताल ब्लड बैंक के बेनु सेनगुप्ता सहित सीआईएसएफ के जवान मौजूद थे।