मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा की नयी कार्यकारणी कमेटी का गठन, सुदीप अध्यक्ष व संदीप बने सचिव
आसनसोल । मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा की नयी कार्यकारणी कमेटी (2022 – 2023 ) का गठन आसनसोल क्लब में शाखा की आम सभा में किया गया। सुदीप अग्रवाल को निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए चुना गया, संदीप दारूका को सचिव एवं अंकित अग्रवाल को कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। उपाध्यक्ष कुणाल अग्रवाल, अंकित खैतान, संयुक्त सचिव चन्दन अग्रवाल, हर्ष खंडेलवाल, सलाहकार दिलीप तोदी, प्रदीप अग्रवाल को बनाया गया। वहीं अतुल सिंघानिया , चेतन अग्रवाल , विकाश जालान , सत्यजीत बागड़ी , राकेश अग्रवाल , विनय मिहारिया , रोहित क्याल , रौनक अग्रवाल , अभिषेक अग्रवाल और अनूप केड़िया को विभिन्न प्रकल्पों के संयोजक पद पर नियुक्त किया गया। शाखा द्वारा निवर्तमान अध्यक्ष अभिषेक केड़िया को एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अभिषेक केडिया ने उनके कार्यकाल में शाखा द्वारा किये गए कार्यो का ब्यौरा प्रस्तुत किया और सभी सदस्यो को साथ देने के लिए धन्यवाद दिया। संदीप अग्रवाल ने नए अध्यक्ष ने पदभार संभाला और शाखा को संबोधित करते हुए सभी को साथ की अपील की और जन सेवा कार्यो आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया।