भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने मेयर को लिखा पत्र दावत ए इफ्तार के आयोजन के लिए दिया धन्यवाद
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम की 27 नंबर वार्ड के भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने मेयर बिधान उपाध्याय को एक पत्र लिखकर धन्यवाद दिया है। दरअसल आसनसोल नगर निगम की तरफ से 30 अप्रैल को मुर्गाशाल ईदगाह स्कूल में परिसर में दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया है। इसके लिए चैताली तिवारी ने आसनसोल नगर निगम को धन्यवाद दिया। अपने पत्र में चैताली तिवारी ने कहा है कि उन्होंने इस तरह के आयोजन करने का अनुरोध 25 अप्रैल को ही किया था। यह जानकर अच्छा लगा कि उनके अनुरोध करने के बाद आसनसोल नगर निगम ने त्वरित कार्यवाई करते हुए 30 अप्रैल को दावत ए इफ्तार का आयोजन करने का फैसला लिया। चैताली तिवारी ने अपने पत्र में आगे लिखा कि कोलकाता नगर निगम की तरफ से इस तरह का आयोजन किया जा चुका है और आसनसोल नगर निगम हर साल इस तरह का आयोजन करता आया है। यही वजह है कि अब जबकि रमजान के पवित्र महीने को खत्म होने में ज्यादा दिन नहीं बचे है। आसनसोल नगर निगम द्वारा इस तरह का आयोजन करना बहुत अच्छी बात है।