भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने लिखा राज्यपाल को पत्र
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 27 नंबर वार्ड के पार्षद चैताली तिवारी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को एक पत्र लिखकर आसनसोल नगर निगम के संदर्भ में कुछ सवाल खड़े किए। इनका कहना है कि 25 फरवरी को आसनसोल नगर निगम के मेयर ने शपथ ली थी लेकिन उसके बाद अभी तक मेयर इन काउंसिल बोर्ड का गठन नहीं किया गया जो कि पश्चिम बंगाल कॉरपोरेशन एक्ट 2006 का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि 25 फरवरी से अब तक 60 दिन बीत चुके हैं। लेकिन अभी तक ऐसा नहीं किया गया है जिससे आसनसोल नगर निगम पश्चिम बंगाल म्युनिसिपल कारपोरेशन एक्ट 2006 का उल्लंघन कर रहा है। चैताली तिवारी ने कहा कि उन्होंने इससे पहले डिपार्टमेंट ऑफ अर्बन डेवलपमेंट एंड प्रिंसिपल ऑफ के मुख्य सचिव को एक पत्र लिखा है। लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मजबूरन उनको राज्यपाल को यह पत्र लिखना पड़ रहा है, जिससे वह आसनसोल नगर निगम में एमएमआईसी बोर्ड गठन की दिशा में पहल करें।